05911/12 रतलाम – आगरा किला – यमुना ब्रिज – रतलाम सवारी विशेष गाड़ी के दिनांक 01 अप्रेल से 19817 रतलाम आगरा किला एक्सप्रेस और 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस यह नए गाड़ी क्रमांक रहेंगे। साथ ही 05831/31 कोटा – वडोदरा – कोटा सवारी विशेष के गाड़ी क्रमांक भी 19819/20 01 अप्रेल से ही बदल जाएंगे।
गौरतलब यह है, यह दोनों गाड़ियाँ 59811/12 और 59831/32 पहले सवारी यात्री किरायोंमे चलती थी। शून्याधारित समयसारणी के अनुशंसा में कुछ सवारी गाड़ियोंको एक्सप्रेस में तब्दील किया जाना है अतः यह दोनों गाड़ियाँ एक्सप्रेस क्रमांक से चलेगी। वैसे भी संक्रमण काल के बाद जब से चली है, विशेष श्रेणी के कारण इन गाड़ियोंकी यात्रा करने हेतु एक्सप्रेस किराया ही देना पड़ता था।


यात्रिओंको और भी शून्याधारित समयसारणी के झटके लगने है, वैसे शुरवात स्टेशन स्किपिंग, लिंक एक्सप्रेस बन्द, सवारी किराये बन्द, रियायतोंका लागू न होना इत्यादि। कहते है, रात के बाद सुबह होती है। रेल यात्री भी आशा कर रहे है, शून्याधारित समयसारणी के फ़ायदोंकी ‘वो सुबह कभी तो आएगी।’