दरअसल सूरत एवं उधना के बीच एक ROB पर गर्डर्स चढ़ाने काम करने के लिए यह 6 घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान कुछ गाड़ियोंका परिचालन बाधित होने जा रहा है, उसकी सूची निम्नलिखित है।
दिनांक 04, 05, 06 और 07 अप्रेल को 8 गाड़ियाँ 10 मिनट से लेकर 1 घंटा 50 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी, 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस दिनांक 04, 06, और 07 को सूरत की जगह उधना में टर्मिनेट की जायेगी। दिनांक 05 अप्रेल को 22948 भागलपुर सूरत सुपरफास्ट भी सूरत की जगह उधना में ही टर्मिनेट की जायेगी।
12935/36 बांद्रा सूरत बांद्रा सुपरफास्ट दिनांक 04 से 07 अप्रेल तक बांद्रा से सूरत की जगह उधना से परिचालित होगी, सूरत से उधना के बीच रदद् रहेगी।
आगे तिथि और गाड़ी क्रमांक के अनुसार सूची रखी गयी है,



