
6 जोड़ी गाड़ियाँ भी इस टर्मिनल पर से ऑपरेट करने के लिए नामित की जा रही है। साथ ही विशाखापट्टनम के लिए एक नई नियमित गाड़ी भी शुरू की जाएगी, जिसका पहला रन टर्मिनल उद्घाटन के दिन से ही शुरू होगा। उपरोक्त पत्र इसी टर्मिनल के उद्घाटन सम्बन्धी तैयारियोंको लेकर है। जल्द ही आधिकारिक सूचना निकल सकती है।


