

मार्ग की यात्री गाड़ियोंका परिचालन बिगड़ा, यात्रीगण कृपया द म रेल के निम्नलिखित परिपत्रक देखे,


पहले परिपत्रक में कुछ गाड़ियोंको नियंत्रित करने की बात की गई है, उनमे से 12072 जालना मुम्बई जनशताब्दी को बाद में रदद् करार किया गया और उसकी रेक लिंक में चलनेवाली 12109 मुम्बई मनमाड़ पंचवटी एक्सप्रेस भी आज रदद् की गई है।
इसके अलावा 17649/50 हैदराबाद औरंगाबाद हैदराबाद एक्सप्रेस, औरंगाबाद की जगह परभणी से परिचालित होगी। परभणी से औरंगाबाद के बीच रदद् रहेगी।
11410 निजामाबाद पुणे मेमू जो कल निजामाबाद से चली थी, आज जालना में समाप्त कर दी गयी। जालना से पुणे के बीच रदद् रहेगी।
07778 मनमाड़ नान्देड़ मेमू, रोटेगाव में समाप्त कर दी गयी। रोटेगाव से नान्देड़ रदद् रहेगी।
17688 धर्माबाद मनमाड़ हाईकोर्ट एक्सप्रेस औरंगाबाद तक ही संचालित रहेगी। औरंगाबाद से मनमाड़ के बीच रदद् रहेगी।
इसके अलावा 12715 नान्देड़ अमृतसर सचखण्ड एक्सप्रेस, 17618 नान्देड़ मुम्बई तपोवन एक्सप्रेस और 17232 नरसापुर नागरसोल इन गाड़ियोंको 3 घंटे नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
यात्रिओंसे निवेदन है, उपरोक्त मार्ग की गाड़ियोंकी चल स्थिति जानने के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क कर अपनी यात्रा का नियोजन करें।
रेक सेटलिंग हेतु द म रेल दो विशेष गाड़ियाँ चला रहा है।
