01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से दिनांक 06 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को पुणे के लिए चलेगी और वापसी में 01921 पुणे से दिनांक 07 अप्रेल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के लिए निकलेगी।
गाड़ी में 4 स्लीपर, 5 वातानुकूल थ्री टियर, 1 वातानुकूल 2 टियर, 4 द्वितीय श्रेणी इस तरह कोच संरचना रहेगी।
