20911/12 साबरमती अजमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस और 19717/18 जयपुर दौलतपुर चौक प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी को जोड़कर, 19718/17 को दिनांक 05 अप्रेल से दौलतपुर से साबरमती के बीच विस्तारित रूप में प्रतिदिन चलाया जाएगा।
19717/18 साबरमती दौलतपुर चौक साबरमती एक्सप्रेस का समयसारणी बदलाव भी हुवा है, वह निम्नलिखित है।


गौरतलब यह है, 19717/18 दौलतपुर जयपुर गाड़ी के लिए रेल एक्टिविस्ट श्री मनजीतसिंह बनवैत इन्दौर विस्तारित कराने हेतु कई दिनोंसे प्रयत्नरत थे, मगर रेल प्रशासन के नवीनतम बदलाव में दौलतपुर चौक से जयपुर के बीच यात्रिओंकी अबु रोड स्थित ब्रम्हाकुमारी संस्थान के लिए सीधी सम्पर्कता को अनुमोदन मिला। इस मार्ग में साबरमती – अजमेर गाड़ी का रैक जोड़ने से रेल प्रशासन को किसी अतिरिक्त रैक उपयोग करने की जरूरत नही रहेगी। खैर, यात्रिओंके लिए सीधी गाड़ी का लाभ ही है।