Uncategorised

मध्य रेल : पवन एक्सप्रेस के बेपटरी हादसे के बाद, यात्री गाड़ियोंकी परिचालन स्थिति

भुसावल मण्डल व्यवस्थापक की ओरसे सुबह 03:00 का निम्नलिखित ट्वीट है।

गाड़ियोंकी चल स्थिति इस प्रकार है;

11120/19 भुसावल इगतपुरी भुसावल मेमू JCO 04 अप्रेल पूर्णतः रदद्

20822 सान्तरागाछी पुणे JCO 02 अप्रेल और 20821 पुणे सान्तरागाछी JCO 04 अप्रेल भुसावल से पुणे के बीच मनमाड़ से नासिक, पनवेल के बजाय, मार्ग बदल कर दौंड कॉर्ड होकर पुणे जाएगी।

20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस JCO 04 अप्रेल, 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बरेली साप्ताहिक JCO 04 अप्रेल यह दोनों गाड़ियाँ पुणे, दौंड कॉर्ड होकर मनमाड़ आएगी और आगे अपने नियोजित मार्ग से चलेगी।

12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस JCO 04 अप्रेल, 12534 मुम्बई लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस JCO 04 अप्रेल वसई रोड, भेस्तान, जळगाव होकर भुसावल आयेगी और आगे अपने नियोजित मार्ग से चलेगी।

17057 मुम्बई सिकन्दराबाद देवगिरि एक्सप्रेस JCO 03 अप्रेल को मुम्बई – औरंगाबाद के बीच रदद् किया गया और औरंगाबाद (औरंगाबाद से 04 अप्रेल सुबह 04:20) से सिकन्दराबाद के बीच नियमित समयसारणी के अनुसार चलाया गया।

दुर्घटना स्थल से ‘सिंगल लाइन वर्किंग’ TSL में निम्नलिखित गाड़ियाँ चलाई जा रही है।

11057 मुम्बई अमृतसर एक्सप्रेस, 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 22177 मुम्बई वाराणसी महानगरी, 12859 मुम्बई हावड़ा गीतांजलि, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर काशी, 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हरिद्वार वातानुकूल एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस, 12617 एर्नाकुलम निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस यह गाड़ियाँ दुर्घटना स्थल के कुछ अंतर में इकहरे मार्ग पर चलाकर, नियमित मार्गसे निकाली जा रही है।

और भी कोई सूचना आगे मिलती रही तो इसी पोस्ट को अपडेट एडिशन किया जाएगा।

अपडेट 2, समय 9:30

म रे CR के जनसम्पर्क अधिकारी, शिवाजी सुतार ट्वीट करते है,

Updates:
Derailment of train 11061.

  1. All derailed coaches have been re-railed/toppled at 6.20am.
  2. Track work is in progress and expected to be given fit by afternoon today.
  3. Trains on UP and Down lines are running on UP line b/w Devlali -Lahavit.

दुर्घटना ग्रस्त रेल मार्ग आज दोपहर तक दुरुस्त हो सकता है। फिलहाल देवलाली – लाहाविट जो दुर्घटना मार्ग है, अप और डाउन दोनोंही मार्ग की गाड़ियाँ अप लाइन से चलाई जा रही है।

ताजा अपडेट 15:00 डाउन ट्रैक शुरू हो गया, पहली गाड़ी 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर गोदान निकाली गई।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s