12118/17 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मनमाड़ के बीच चलाई जानेवाली गोदावरी संक्रमण काल मे बन्द हुई थी, वह 11 अप्रेल से बहाल की जा रही है। इस बहाली की थोडी ट्वीस्ट समझिये,
गोदावरी एक्सप्रेस नाशिककर यात्रिओंके लिए बेहद अहम गाड़ी है, लेकिन रेल प्रशासन ने उसे ‘लागत के अनुपात में कमाई कम’ यह कारण बताकर शुरू करने से मनाई कर दी थी। यात्रियों का दबाव या स्थानीय सांसद, केंद्रीय मंत्री के आग्रह पर उसे बहाल तो किया जा रहा है मगर विशेष गाड़ी के स्वरूप में। यह विशेष गाड़ी 11 अप्रेल से प्रतिदिन 15 मई तक पर्यन्त चलाई जाएगी।
अब विशेष गाड़ी है तो विशेष स्वरूप भी जान लीजिए। यात्री किराये में 1.3 गुना वृद्धि, हालांकि परिपत्रक मे अलग से उल्लेख नही है परंतु विशेष गाड़ी याने केवल आरक्षित आसन व्यवस्था रहना स्वाभाविक समझ लेना चाहिए।
02102/01 मनमाड़ मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (लोकमान्य तिलक टर्मिनस की जगह ) मनमाड़ गर्मी विशेष गाड़ी 11 अप्रेल से 15 मई तक प्रतिदिन चलाई जानी है। अर्थात मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलनेवाली है इसीलिए समयसारणी में थोड़ाबहुत बदलाव रहना लाजिमी है। निम्नलिखित परिपत्रक देखिए,

ताजा जानकारी यह बताती है, 8 चेयर कार, कुर्सी यान में से 5 कुर्सी यान अनारक्षित टिकट धारकोंके लिए उपलब्ध रहेंगे। अनारक्षित द्वितीय श्रेणी सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस का यात्री किराया देय रहेगा।
