दक्षिण पश्चिम रेल के हुबली मण्डल मे, बेलगावी में तकनीकी कार्य के चलते दो सप्ताह तक रेल गाड़ियोंका परिचालन बाधित रहेगा।
सम्पूर्ण रदद् गाड़ियाँ
17326 मैसुरु बेलगावी विश्वमानव प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 22 अप्रेल से 04 मई तक 13 फेरे नही चलेगी, वापसीमे 17325 बेलगावी मैसुरु विश्वमानव प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 23 अप्रेल से 05 मई तक 13 फेरे रदद् रहेगी।
17317 हुबली दादर प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 23 अप्रेल से 04 मई तक 12 फेरे नही चलेगी और वापसी मे 17318 दादर हुबली प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रेल से 04 मई तक 12 फेरे नही चलेगी।
07335/36 बेलगावी शेड़बल बेलगावी प्रतिदिन विशेष एक्सप्रेस दिनांक 28 अप्रेल से 4 मई तक अपने 7 फेरे के लिए रदद् रहेगी।

अंशतः रदद् गाड़ियाँ
1: 17415 तिरुपति कोल्हापुर प्रतिदिन हरिप्रिया एक्सप्रेस JCO ( गाड़ी प्रस्थान स्टार्टिंग स्टेशन की तिथि ) दिनांक 23 अप्रेल से लेकर 04 मई तक अपने बारा फेरे केवल तिरुपति से हुबली तक ही करेंगी, आगे हुबली से कोल्हापुर के बीच रदद् रहेगी।
2: 17416 कोल्हापुर तिरुपति प्रतिदिन हरिप्रिया एक्सप्रेस JCO ( गाड़ी प्रस्थान स्टार्टिंग स्टेशन की तिथि ) दिनांक 24 अप्रेल से लेकर 05 मई तक अपने बारा फेरे केवल हुबली से शुरू होकर तिरुपति तक ही करेंगी, कोल्हापुर से हुबली के बीच रदद् रहेगी।
3: 20653 के एस आर बेंगलुरु बेलगावी प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO ( गाड़ी प्रस्थान स्टार्टिंग स्टेशन की तिथि ) दिनांक 27 अप्रेल से लेकर 03 मई तक अपने सात फेरे केवल बेंगलुरु से धारवाड़ तक ही करेंगी, आगे धारवाड़ से बेलगावी के बीच रदद् रहेगी।
4: 20654 बेलगावी के एस आर बेंगलुरु प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO ( गाड़ी प्रस्थान स्टार्टिंग स्टेशन की तिथि ) दिनांक 28 अप्रेल से लेकर 04 मई तक अपने सात फेरे केवल धारवाड़ से शुरू होकर बेंगलुरु तक ही करेंगी, बेलगावी से धारवाड़ के बीच रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ
1: 16508 के एस आर बेंगलुरु से जोधपुर के बीच चलनेवाली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 25/4, 27/4 एवं 02/5 तिथियोंको अपने नियमित मार्ग धारवाड़, बेलगावी, लौंडा, घाटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सातारा इन पड़ावों को रद्द करते हुए हुबली, गदग, बागलकोट, विजयपुरा, सोलापुर, पुणे होकर आगे जोधपुर के लिए रवाना होगी।
2: 16533 जोधपुर के एस आर बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 27/4 एवं 04/5 को पुणे के बाद अपने नियमित मार्ग पुणे, सातारा, मिरज, बेलगावी, लौंडा, धारवाड़ इन पड़ावों को रद्द करते हुए पुणे, सोलापुर, होटगी, विजयपुरा, बागलकोट, गदग होते हुए हुबली पहुचेंगी और आगे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।
3: 16507 जोधपुर से के एस आर बेंगलुरु के बीच चलनेवाली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 23, 28 एवं 30 अप्रेल को जोधपुर से पुणे तक अपने नियमित मार्ग से आने के बाद अपने नियमित मार्ग पुणे, सातारा, मिरज, बेलगावी, लौंडा, धारवाड़ इन पड़ावों को रद्द करते हुए पुणे, सोलापुर, होटगी, विजयपुरा, बागलकोट, गदग होते हुए हुबली पहुचेंगी और आगे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।
4: 16210 मैसूरु अजमेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 26/4, 28/4 एवं 03/5 को मैसूरु से हुबली तक आकर आगे अपने नियमित मार्ग धारवाड़, बेलगावी, लौंडा, घाटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सातारा इन पड़ावों को रद्द करते हुए हुबली, गदग, बागलकोट, विजयपुरा, सोलापुर, पुणे होकर आगे अजमेर के लिए रवाना होगी।
5: 16209 अजमेर मैसुरु द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 24/4, 29/4 एवं 01/5 को अजमेर से पुणे तक अपने नियमित मार्ग से आने के बाद अपने नियमित मार्ग पुणे, सातारा, मिरज, बेलगावी, लौंडा, धारवाड़ इन पड़ावों को रद्द करते हुए पुणे, सोलापुर, होटगी, विजयपुरा, बागलकोट, गदग होते हुए हुबली पहुचेंगी और आगे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।
6: 16532 के एस आर बेंगलुरु से अजमेर के बीच चलनेवाली साप्ताहिक गरीब नवाज़ एक्सप्रेस JCO 29 अप्रेल तिथि को बेंगलुरु से पुणे तक आकर अपने नियमित मार्ग धारवाड़, बेलगावी, लौंडा, घाटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सातारा इन पड़ावों को रद्द करते हुए हुबली, गदग, बागलकोट, विजयपुरा, सोलापुर, पुणे होकर आगे अजमेर के लिए रवाना होगी।
7: 16506 के एस आर बेंगलुरु से गांधीधाम के बीच चलनेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 30 अप्रेल को बेंगलुरु से पुणे तक आकर अपने नियमित मार्ग धारवाड़, बेलगावी, लौंडा, घाटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सातारा इन पड़ावों को रद्द करते हुए हुबली, गदग, बागलकोट, विजयपुरा, सोलापुर, पुणे होकर आगे गांधीधाम के लिए रवाना होगी।
8: 16534 के एस आर बेंगलुरु से जोधपुर के बीच चलनेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 24/4 एवं 01/5 तिथि को बेंगलुरु से पुणे तक आकर अपने नियमित मार्ग धारवाड़, बेलगावी, लौंडा, घाटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सातारा इन पड़ावों को रद्द करते हुए हुबली, गदग, बागलकोट, विजयपुरा, सोलापुर, पुणे होकर आगे अजमेर के लिए रवाना होगी।
9: 16531 अजमेर से के एस आर बेंगलुरु के बीच चलनेवाली साप्ताहिक गरीब नवाज़ एक्सप्रेस JCO 30 अप्रेल को अजमेर से पुणे तक अपने नियमित मार्ग से आने के बाद अपने नियमित मार्ग सातारा, मिरज, बेलगावी, लौंडा, धारवाड़ इन पड़ावों को रद्द करते हुए पुणे, सोलापुर, होटगी, विजयपुरा, बागलकोट, गदग होते हुए हुबली पहुचेंगी और आगे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।
10: 11098 एर्नाकुलम पुणे पूर्णा साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 25/4 एवं 02/5 को एर्नाकुलम से मडगांव तक आकर आगे सनवेदरम चर्च, कुलेम, कैसल रॉक, बेलगावी, लौंडा, धारवाड़, घाटप्रभा, मिरज, सातारा, सांगली, कराड इन पड़ावों को रद्द करते हुए कोंकण रेलवे मार्ग से रोहा, पनवेल, कर्जत, लोनावला होकर पुणे पहुचेंगी।
11: 12782 हजरत निजामुद्दीन मैसुरु स्वर्णजयंती साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 25/4 एवं 02/5 को निजामुद्दीन से पुणे तक जाकर आगे अपने नियमित मार्ग सतारा, सांगली, मिरज, बेलगावी, धारवाड़ को रद्द करते हुए दौंड, सोलापुर, विजयपुरा, बागलकोट गदग होते हुए हुबली जाकर आगे मैसुरु पहुचेंगी।
12: 16505 गांधीधाम बेंगलुरु के बीच चलनेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO 26/4 एवं 03/5 को गांधीधाम से पुणे तक अपने नियमित मार्ग से आने के बाद अपने नियमित मार्ग पुणे, सातारा, मिरज, बेलगावी, लौंडा, धारवाड़ इन पड़ावों को रद्द करते हुए पुणे, सोलापुर, होटगी, विजयपुरा, बागलकोट, गदग होते हुए हुबली पहुचेंगी और आगे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।

17416 कोल्हापुर तिरुपति हरिप्रिया एक्सप्रेस JCO 22 अप्रेल, गाड़ी को 80 मिनट तक नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

उपरोक्त मार्ग से रेल यात्रा करनेवाले यात्रीगण से निवेदन है, कृपया ब्लॉक की तिथियां और मार्ग परिवर्तन इत्यादि समझकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे। अतिरिक्त जानकारी हेतु रेलवे हेल्पलाइन 139 का उपयोग करे।