यह निम्नलिखित 11 जोड़ी यात्री गाड़ियाँ SECR रेल प्रशासन ने पण्यवहन गाड़ियोंका मार्ग अबाधित रखने हेतु रदद् की है, जो लगभग 24 अप्रेल से 23 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रदद् रहेगी।
इन गाड़ियोंमे 3 जोड़ी प्रतिदिन चलनेवाली गाड़ियाँ है। 18237/38 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 08861/62 गोंदिया झारसुगुड़ा गोंदिया विशेष, 08709/10 रायपुर डोंगरगढ़ रायपुर विशेष। 12807/08 समता एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन, 12771/72 सिकन्दराबाद रायपुर सिकन्दराबाद त्रिसाप्ताहिक। 4 जोड़ी द्विसाप्ताहिक गाड़ियाँ, 12880/79 भुबनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस भुबनेश्वर एक्सप्रेस, 12812/11 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया एक्सप्रेस, 20843/44 बिलासपुर भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस, 20845/46 बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस। 2 साप्ताहिक गाड़ियाँ, 22866/65 पूरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस और 22847/48 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियाँ है।
3 जोड़ी प्रतिदिन चलनेवाली गाड़ियाँ
1: 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 24 अप्रेल से 23 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी उसी प्रकार वापसी मे 18238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्स्प्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन दिनांक 24 अप्रेल से 23 मई तक पूर्णतय: रद्द रहेगी। साथ ही 08210 बिलासपुर गेवरा रोड सवारी विशेष भी अपने प्रारम्भिक स्टेशन 24 अप्रेल से 23 मई तक पूर्णतय: रद्द रहेगी।
2: 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा विशेष मेमू दिनांक 24 अप्रेल से 23 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी उसी प्रकार वापसी मे 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया विशेष मेमू अपने प्रारम्भिक स्टेशन 25 अप्रेल से 24 मई तक पूर्णतय: रद्द रहेगी।
3: 08709/10 रायपुर डोंगरगढ़ रायपुर विशेष यह गाड़ी अब तक शुरू नहीं की गई है। जिसे अब 24 मई तक टाल दिया गया है।
4: 12807 विशाखापट्टनम अमृतसर समता एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन दिनांक 26 अप्रेल से 22 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी वापसीमे 12808 अमृतसर विशाखापट्टनम समता एक्स्प्रेस 28 अप्रेल से 24 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी।
5: 12771सिकन्दराबाद रायपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अप्रेल से 20 मई तक और वापसी मे 12772 रायपुर सिकन्दराबाद त्रिसाप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 26 अप्रेल से 21 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी।
4 जोड़ी द्विसाप्ताहिक गाड़ियाँ :-
6: 12880 भुबनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अप्रेल से 19 मई तक और वापसीमे 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भूबनेश्वर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 27 अप्रेल से 21 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी।
7: 12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अप्रेल से 21 मई तक और वापसीमे 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भूबनेश्वर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मई से 23 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी।
8: 20843 बिलासपुर भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अप्रेल से 17 मई तक और वापसीमे 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 21 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी।
9: 20845 बिलासपुर बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 21 मई तक और वापसीमे 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मई से 24 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी।
2 जोड़ी साप्ताहिक गाडियाँ :-
10: 22866 पूरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 अप्रेल से 17 मई तक और वापसीमे 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 19 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी।
11: 22847 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मई से 22 मई तक और वापसीमे 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 मई से 24 मई तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतय: रद्द रहेगी। विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियाँ है।
तिथियों की विस्तृत जानकारी के हेतु निम्नलिखित परिपत्रक देखिए,


SECR दपुमरे का अजीबोगरीब निर्णय : गर्मी के दिनोंमें एक तरफ रेल प्रशासन छुट्टी विशेष गाड़ियाँ चलाता है वहीं दूसरी ओर दपुमरे ने मालगाड़ियोंके लिए महीनाभर 11 जोड़ी यात्री गाड़ियाँ बन्द कर दी है। गौरतलब है, कोयले से लदी गाड़ियोंको औषणिक विद्युत केन्द्रोंपर पहुचाना भी उतना ही आवश्यक है।