और जानकारी के लिए इसी पोस्ट पर अपडेट्स दी जाएगी।
रतलाम से शिवम राजपुरोहित : रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने माल गोदाम के निकट आग लगी पूरे रेल परिसर की लाइट बंद की गई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच रहा है। शार्ट सर्किट की आशंका है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर प्राप्त नही हुई है।
रतलाम स्टेशन पूरी तरह ब्लेक आउट किया गया , विधुत आपूर्ति बाधित
20945 हज़रत निजामुद्दीन एकता नगर गुजरात सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन से बाहर खड़ी की गई है।
रेल यातायात पर असर नही है।
जानमाल की कोई हानि नही हुई है , ना ही यातायात बाधित हुआ है ।
माल गोदाम के पास FOB पर लगी लिफ्ट के पास वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ और तेज आग लग गई जिसे समय रहते बुझा दिया गया।