मुम्बई वातानुकूलित उपनगरीय रेल के किरायोंका पुनर्मूल्यांकन किया गया है। इन किरायोंमे यात्रिओंके हित मे व्यापक कमी की गई। नए दर दिनांक 05 मई से लागू किये जायेंगे और यह किराये केवल एकल यात्रा के लिए लागू रहेंगे। मासिक पास धारकों या अन्य किसी भी सीजन पास धारकोंके किरायोंमे किसी भी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है।

