02102/01 मनमाड़ मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (संक्रमनपूर्व काल की 12118/17 एक्सप्रेस, मनमाड़ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस की जगह) मनमाड़ गर्मी विशेष गाड़ी 11 अप्रेल से 15 मई तक प्रतिदिन चलाई जा रही है। अर्थात यात्री किराये में 1.3 गुना बढ़ोतरी के साथ चलनेवाली इस विशेष को अब 46 दोनोंकी बढ़ोतरी, विस्तार देकर 30 जून 2022 तक चलाया जाएगा।


गौरतलब यह है, इस गाड़ी के यात्री संख्या का अभ्यास कर, इसके नियमित परिचालन का निर्णय लिया जाना था। संक्रमनपूर्व काल की 12118/17 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मनमाड़ के बीच चलनेवाली गोदावरी एक्सप्रेस को अलाभकारी बताकर, शून्याधारित समयसारणी मे रदद् किये जाने का प्रस्ताव विचाराधीन था और इसीलिए यह गाड़ी शुरू नही की जा रही थी। वह तो स्थानीय यात्री संघ और नेतागण के आग्रह पर उपरोक्त शर्तो पर इसको परिचालित किया गया। चूंकि यह गाड़ी इण्टरसिटी गाड़ी है, बहुल जनसंख्या के शहरों नासिक – मुम्बई के बीच नियमित चलती थी, सीधी सरल बात है की यात्रिओंमें लोकप्रिय थी और रहेंगी।
विषय क्या केवल यही है, रेल प्रशासन इस गाड़ीसे ज्यादा आय की अपेक्षा रखता है अतः अब वह विशेष किराया दर से पूरी हो रही है?