14021/22 दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर के बीच त्रिसाप्ताहिक रूप में चलनेवाली सैनिक एक्सप्रेस 12 मई से प्रतिदिन चलना शुरू कर देगी। यह गाड़ी टर्मिनल बदलाव के साथ, दिल्ली सराय रोहिल्ला की जगह दिल्ली जंक्शन से अपनी सेवा शुरू करेगी। यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, समयसारणी में भी बदलाव किया गया है। खुशखबरी और भी है, 20409/10 दिल्ली बठिण्डा दिल्ली इस नई प्रतिदिन सेवा की। उसकी समयसारणी आने को हे, जिसे लेकर हम जल्द ही आएंगे।
