14 मई से सभी हार्बर लाइन वातानुकूल उपनगरीय गाड़ियाँ हटाई जा रही है। मध्य रेलवे उन्हें मुख्य लाइन पर स्थानांतरित कर रहा है। इससे मुख्य मार्ग की 12 वातानुकूल सेवाएं बढ़ेगी। साथ ही कुछ सेवाएं यात्री मांग अनुसार छुट्टियों के दिनोंऔर रविवार को भी चलाई जाएंगी।
