Uncategorised

द पु रेल SER मे दि.21/22 को रेल ब्लॉक, 30 जोड़ी गाड़ियाँ रदद् और 3 जोड़ी आंशिक रदद्

दक्षिण पूर्व रेलवे में दिनांक 21 और 22 मई को खड़गपुर – हिजली खण्ड पर रेल लाईन तिहरी करण हेतु यातायात ब्लॉक घोषित किया गया है। यात्रीगण से निवेदन है, उक्त मार्ग की गाड़ियोंसे रेल यात्रा का नियोजन निम्नलिखित परिपत्रक देख कर करें। पूछताछ हेतु रेल हेल्पलाइन 139, वेबसाइट एवं ऐप NTES का उपयोग करे।

हावड़ा की ओरसे निकलने वाली (अप )पूर्णतः रदद् गाड़ियाँ : – मध्य रेल CR पर आने वाली 12950 सांतरागाछी पोरबन्दर JCO 22/5/2022 और 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस JCO 22/5/2022 अपने शूरवाती स्टेशन से पूर्ण यात्रा के लिए रद्द रहेगी। इतर गाड़ियोंकी सूची निम्नप्रकार से है,

हावड़ा की ओर जानेवाली ( डाउन ) पूर्णतः रदद् गाड़ियाँ : – मध्य रेल CR पर आने वाली 12833 अहमदाबाद हावड़ा JCO 21/5/2022 और 12949 पोरबन्दर सांतरागाछी एक्सप्रेस JCO 20/5/2022 अपने शूरवाती स्टेशन से पूर्ण यात्रा के लिए रद्द रहेगी। इतर गाड़ियोंकी सूची निम्नप्रकार से है,

आंशिक रदद् गाड़ियाँ :-

मार्ग परिवर्तन कर चलाई जानेवाली गाड़ियाँ :-

1: 22502 न्यू तिनसुकिया बंगालुरु एक्स्प्रेस जो दिनांक 20 मई को न्यू तिनसुकिया से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय दुर्गापुर, आसनसोल, आद्रा, मिदनापुर, हिजली होकर चलेगी। उक्त गाड़ी को हिजली स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

2: 12509 बेंगालुरु गौहाटी एक्स्प्रेस जो दिनांक 20 मई को बेंगालुरु से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय हिजली , मिदनापुर, आसनसोल, दुर्गापुर होकर चलेगी। उक्त गाड़ी को हिजली स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

3: 12513 सिकंदराबाद गौहाटी एक्स्प्रेस जो दिनांक 21 मई को सिकंदराबाद से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय हिजली , मिदनापुर, आसनसोल, दुर्गापुर होकर चलेगी। उक्त गाड़ी को हिजली स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

4: 18616 हटिया हावड़ा एक्स्प्रेस जो दिनांक 21 मई को हटिया से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय राजाबेरा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर होकर चलेगी।

5: 15643 पुरी कामाख्या एक्स्प्रेस जो दिनांक 21 मई को पुरी से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय हिजली, आद्रा, आसनसोल हावड़ा होकर चलेगी। उक्त गाड़ी को हिजली स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

6: 12859 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई हावड़ा गीतांजलि एक्स्प्रेस जो दिनांक 21 मई को मुम्बई से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय चक्रधरपुर, सिनी, चांडिल, आसनसोल होकर चलेगी।

7: 12860 हावड़ा छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई गीतांजलि एक्स्प्रेस जो दिनांक 22 मई को मुम्बई से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय आसनसोल, चांडिल, सिनी, चक्रधरपुर होकर चलेगी।

8: 12504 अगरतला बेंगलुरू कैंट एक्स्प्रेस जो दिनांक 21 मई को अगरतला से चलेगी, अपने नियमित मार्ग की बजाय दुर्गापुर, आसनसोल, आद्रा, मिदनापुर, हिजली होकर चलेगी। उक्त गाड़ी को हिजली स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

9: 22512 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूलित कर्मभूमि साप्ताहिक एक्स्प्रेस जो दिनांक 21 मई को कामाख्या से चलनेवाली है, अपने नियमित मार्ग की बजाय दुर्गापुर, आसनसोल, चांडिल, सिनी, चक्रधरपुर होकर चलेगी।

समय नियंत्रण कर चलनेवाली गाडियाँ :- 12810 हावड़ा मुम्बई मेल वाया नागपूर जो दिनांक 22 मई को हावड़ा से चलनेवाली है, अपने नियोजित समय 19:50 की जगह दो घण्टे देरी से याने 21:50 को हावड़ा से रवाना की जाएगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s