12715/16 नान्देड़ अमृतसर नान्देड़ सचखण्ड प्रतिदिन एक्सप्रेस की समयसारणी, मार्ग और साथ ही यात्रिओंके मन मे था वह रुतबा बदल रहा है। नान्देड़ से नई दिल्ली, चंडीगढ़ होते हुए अमृतसर को जानेवाली सचखण्ड एक्सप्रेस अब सितम्बर के पहले सप्ताह से अमृतसर को 1 घण्टा देरीसे पहुंचेंगी और अब चंडीगढ़ होकर नही चलाई जाएगी। दोनों दिशाओंसे अब यह गाड़ी चंडीगढ़ की जगह सरहिंद होकर चलेगी।
कृपया निम्नलिखित समयसारणी और बदलाव जारी होने की तिथियां देख लीजिए।

