01059/60 मध्य रेल CR की ओरसे उक्त गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच दो फेरे नियोजित किये गये है।
मध्य रेल्वे मुम्बई गोरखपुर के बीच लगातार विशेष गाड़ियाँ घोषित करते जा रहा है। अबकी बार मध्य रेल ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलनेवाली विशेष में 3 कोच द्वितीय श्रेणी सामान्य और एक एसएलआर अर्थात आधा कोच, कुल साढ़े तीन कोच, लगभग 350 सीटें अनारक्षित रखने का निर्णय लिया है। गौरतलब यह है, लम्बी दूरी की यह पहली गाड़ी है, जिसमे अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराए जा रहे। उत्तरी भारत मे जानेवाली गाड़ियोंकी बेतहाशा भीड़ को देखते हुए मध्य रेल के इस निर्णय का हम हार्दिक स्वागत करते है।
यात्रीगण से निवेदन है, कृपया निम्नलिखित गाड़ी में अनारक्षित टिकट व्यवस्था का लाभ ले।


