Uncategorised

मध्य रेल CR के इगतपुरी यार्ड मे रेल तकनीकी कार्य के चलते यात्री गाड़ियाँ रदद् और नियंत्रित होकर चलेंगी।

यह रेल ब्लॉक कुल 12 दिन तक चलेगा और कुल 152 गाड़ियाँ बाधित होने जा रही है।

पूर्णतः रदद् गाड़ियाँ : –

1: 02102/01 मनमाड़ मुम्बई मनमाड़ गोदावरी विशेष गाड़ी दिनांक 28 मई से 02 जून तक दोनोंही दिशाओंसे नही चलेगी, पूर्णतः रदद् रहेगी।

2: 12071 मुम्बई जालना जनशताब्दी दिनांक 30 और 31 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतः रदद् रहेगी उसी प्रकार वापसी की 12072 जालना मुम्बई जनशताब्दी दिनांक 31 मई और 01 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतः रद्द रहेगी।

नियंत्रित कर चलनेवाली गाड़ियाँ :- यात्रीगण ध्यान दें, परिपत्रक में सभी तिथियाँ JCO अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि है और यात्रीगण अपने बोर्डिंग स्टेशन की तिथि उस प्रकार से समझे।

दिनांक 26 मई JCO

12520 कामख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस कर्मभूमि वातानुकूलित एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस को 2 घण्टे देरी से पहुचेंगी।

JCO दिनांक 27 मई ;-

12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस को इगतपुरी स्टेशन तक नियन्त्रित कर चलाया जायेगा और ढाई घण्टे देरी से पनवेल पहुँचाया जाएगा।

15018 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस 40 मिनट देरीसे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंच सकती है।

12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 40 मिनट देरीसे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंच सकती है।

JCO दिनांक 28 मई ;-

11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस इगतपुरी को 35 मिनट देरी से पहुंच सकती है।

11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर पवन एक्सप्रेस इगतपुरी को 25 मिनट देरी से पहुंच सकती है।

12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपनेलोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने के नियोजित समय 23:35 की जगह दिनांक 29/5/2022 को अलसुबह 4:30 को रवाना की जाएगी।

15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस, पनवेल से अपने नियोजित समय 15:50 की जगह 18:30 को रवाना की जाएगी।

12072 जालना मुम्बई जनशताब्दी को इगतपुरी तक नियन्त्रित कर चलाया जाएगा।

JCO दिनांक 29 मई :-

15646 गौहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया जायेगा ताकी इगतपुरी में 17:00 को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस को 20:00 तक पहुंचे।

JCO दिनांक 30 मई :-

12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपनेलोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने के नियोजित समय 23:35 की जगह दिनांक 31/5/2022 को अलसुबह 4:30 को रवाना की जाएगी।

12617 एर्नाकुलम हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस को इगतपुरी में 16:55 तक लाया जाएगा।

12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 4:30 घण्टे नियन्त्रित कर शाम 16:25 तक इगतपुरी और शाम 19:00 बजे तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुंचाया जाएगा।

15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस लगभग 4 घण्टे नियन्त्रित कर शाम 16:30 तक इगतपुरी और शाम 19:00 बजे तक पनवेल लाया जाएगा।

11060 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस को 3:30 घण्टे नियन्त्रित कर शाम 16:45 तक इगतपुरी और शाम 19:30 बजे तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुंचाया जाएगा।

15018 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस को 2:00 घण्टे नियन्त्रित कर शाम 16:55 तक इगतपुरी और शाम 19:45 बजे तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुंचाया जाएगा।

JCO दिनांक 31 मई :-

11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियोजित समय 10:55 के बजाय 12:15 को चलाई जायगी और इगतपुरी को 16:20 तक लायी जायगी।

82365 मुम्बई पटना सुविधा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन मुम्बई से निर्धारित समय 11:05 के बजाय 13:00 बजे चलेगी और इगतपुरी को 16:40 तक लायी जायगी।

11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियोजित समय 11:30 के बजाय 12:30 को चलाई जायगी और इगतपुरी को 16:25 तक लायी जायगी।

22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या वातानुकूलित कर्मभूमि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 13:15 को ही चलेगी और नियन्त्रित कर इगतपुरी को 16:45 तक लायी जायगी।

शार्ट टर्मिनेटिंग/ओटीजीनेटिंग : –

1) 11120 भुसावल – इगतपुरी मेमू JCO 28.05.2022 से 01.06.2022 को नासिक में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
2) 11119 इगतपुरी – भुसावल मेमू JCO 28.05.2022 से 01.06.2022 पूर्व नासिक से शुरू किया जाएगा।

यात्रीगण से निवेदन है, देरी से चलने वाली गाड़ियाँ परिचालन में सुधार करते हुए अपने निर्धारित समय पर आ सकती है। उपरोक्त तिथियोंको, इस मार्ग पर रेल यात्रा कर रहे है तो रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सम्पर्क कर या रेलवे की अधिकृत वेबसाइट, ऐप से गाड़ियोंके परिचालन की जानकारी अवश्य ले और उसी प्रकार से नियोजन करें।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s