Uncategorised

दपुमरे SECR मे रद्द यात्री गाड़ियोंका परिचालन और बढ़ा

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया गया था उसका परिचालन आगामी दिनों में भी प्रभावित रहेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुछ गाड़ियों का परिचालन 24 मई के बाद भी प्रभावित रहेगा

23 मई, 2022 रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है । इस के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली मेल एक्सप्रेस गाडियां

1) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2) दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03) दिनांक 25 मई से 24 जून , 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04) दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06) दिनांक 30 मई व 06,13, 20 जून 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07) दिनांक 01,08,15, 22 जून 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

08) दिनांक 25 मई व 01,08,15, 22 जून 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

09) दिनांक 26 मई से 02,09,16,23 जून, 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(10) गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 26, 30 मई एवं 02,06,09 13, 16, 20,23 जून 2022 को रद्द रहेगी।

(11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 25,28 मई एवं 1 ,4, 08, 11, 15,18, 22 जून को रद्द रहेगी।

(12) गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 24,31 मई एवं 7, 14, 21 जून को रद्द रहेगी।

(13) गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 26 मई एवं 02,09,16,23 जून को रद्द रहेगी।

(14) गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27,28, मई एवं 02,03,10,11,17,18 जून को रद्द रहेगी।

(15) गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 29,30 मई एवं 05,06,12,13,19,20 जून को रद्द रहेगी।

(16) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 29 मई एवं 05, 12,19 जून को रद्द रहेगी।

(17) गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 31 मई एवं 07,14,21 जून को रद्द रहेगी।

(18) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 24,30,31 मई एवं 06,07, 13,14,20,21 जून को रद्द रहेगी।

(19) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 मई एवं 02,04, 09,11,16,18,23 25 जून 2022 को रद्द रहेगी।

(20) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26,28 मई एवं 02, 04, 09, 11, 16,18,23 जून 2022 को रद्द रहेगी।

(21) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 29,31 मई एवं 05, 07,12,14,19,21,26 जून,2022 को रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली पैसेंजर स्पेशल गाडियां

(01&02) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(03&04) दिनांक 25 मई से 24 जून, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(05) गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी

(06) गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।

(07) दिनांक 25 मई से 24 जून,2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(08) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(09) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(10) दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(11 ) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी।
(12) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी

(1) गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 मई से 24 जून,2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।

http://www.railpost.in के सहयोग से

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s