पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल में मेहसाणा – अहमदाबाद मार्गपर जगूदान – अम्बलियासन – डांगरवां स्टेशनोंका रेल दोहरीकरण कार्य जारी है। निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द की जा रही है। कृपया तिथियोंपर ध्यान दें। जो तिथियां JCO लिखी है, उसका अर्थ गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने की तिथि है।

मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ :- मुम्बई/सूरत की ओर से आनेवाली डाउन गाड़ियाँ


मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ :- मुम्बई/सूरत की ओर जानेवाली अप गाड़ियाँ

निम्नलिखित गाड़ियाँ वीरमगाम होकर चलाई जाएगी।
