Uncategorised

पालघर एवं बोईसर तथा वानगांव एवं डहानू रोड के बीच मेजर ट्रैफिक एवं पॉवर ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित

प. रे. प्रेस विज्ञप्ति क्र. 2022/05 मुंबई, 26 मई, 2022

मौजूदा ओवरहेड 220 केवी डी/सी के स्थानांतरण/संशोधन कार्य को करने के लिए 27 मई, 2022 से 29 मई, 2022 तक पालघर-बोइसर स्टेशनों के बीच एक मेजर ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। 28 मई, 2022 को वानगांव और दहानू रोड स्टेशनों के बीच पुल संख्या 164 के पीएससी स्लैब के साथ स्टील गर्डर को बदलने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को रेगुलेट, शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा। 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा के लिए पालघर एवं बोईसर में 27 से 29 मई, 2022 तक अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। यह ब्‍लॉक 27 मई, 2022 से 29 मई, 2022 तक पालघर-बोईसर स्टेशनों के बीच अप एवं लाइन पर 08.45 बजे से 10.45 बजे तक तथा 28 मई, 2022 को वनगांव और दहानू रोड स्टेशनों के बीच डाउन मेन लाइन पर डाउन मेन 09.10 बजे से 12.10 बजे तक और अप मेन लाइन पर 09.10 बजे से 11.10 बजे तक लिया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

27 मई 2022 को रेगुलेट/रिशेड्यूल ट्रेनें:-

ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्‍छ एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड से 20 मिनट देरी से प्रस्‍थान करेगी।
28 मई 2022 को रेगुलेट/रिशेड्यूल ट्रेनें:-

ट्रेन संख्या 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबारदार सौराष्ट्र एक्सप्रेस 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी मेमू को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 19001 विरार-सूरत एक्सप्रेस विरार से 1 घंटा देरी से प्रस्‍थान करेगी।

ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 2 घंटे 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 1 घंटा 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार मेमू वापी से 1 घंटा देरी से चलेगी।

ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड से 18 मिनट देरी से प्रस्‍थान करेगी।
29 मई 2022 को रेगुलेट/रिशेड्यूल ट्रेनें:-

ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरूनेलवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्‍छ एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड से 20 मिनट देरी से प्रस्‍थान करेगी।

27 मई, 2022 को आंशिक रूप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें:-

ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए वानगांव और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड मेमू वानगांव से प्रस्‍थान करेगी और वानगांव एवं विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 93009 अंधेरी-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93011 विरार-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93008 दहानू रोड – बोरीवली लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा पालघर तथा बोरीवली के बीच चलेगी।

ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर तथा विरार के बीच चलेगी।

28 मई, 2022 को आंशिक रूप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें:-

ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को दहानू रोड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए दहानू रोड और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड मेमू विरार और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा दहानू रोड और वलसाड के बीच चलेगी।

ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए भिलाड और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22929 दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस दहानू रोड और भिलाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और भिलाड से प्रस्‍थान करेगी।

ट्रेन संख्या 93009 अंधेरी-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93011 विरार-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93013 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए पालघर तथा दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93008 दहानू रोड-बोरीवली लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर और बोरीवली के बीच चलेगी।

ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर और विरार के बीच चलेगी।

ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और पालघर और विरार के बीच चलेगी।
29 मई, 2022 को आंशिक रूप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें:-

ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए वानगांव और विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड मेमू वानगांव से प्रस्‍थान करेगी और वानगांव एवं विरार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 93009 अंधेरी-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93011 विरार-दहानू रोड लोकल को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर और दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 93008 दहानू रोड-बोरीवली लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा पालघर और बोरीवली के बीच चलेगी।

ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड और पालघर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथा पालघर और विरार के बीच चलेगी।
27/28/29 मई 2022 को अतिरिक्त ठहराव प्रदान की जाने वाली ट्रेन:-

ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को बोईसर एवं पालघर स्‍टेशनों पर अतिरिक्‍त ठहराव प्रदान किया जाएगा।


Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s