यज्ञपी अनारक्षित आसन व्यवस्था पूर्व आरक्षण के चलते (ARP) 120 दिनोंके बाद अर्थात 01 जुलाई के पश्चात ही शुरु हो सकती थी परंतु उसमे एक प्रावधान यह भी था की ARP पर नजर रखते हुए क्षेत्रीय रेलवे कुछ गाड़ियोंमे अनारक्षित टिकिटिंग शुरू कर सकती थी और पश्चिम रेल प्रशासन ने यही किया है। उनके क्षेत्र की 70 गाड़ियोंमे अनारक्षित टिकिटिंग उन्होंने यात्रिओंकी मांग और सुविधा को देखते हुए खोलने जा रहे है। सारी व्यवस्थाओं के बावजूद भी यदि कोई आरक्षण बुकिंग्स निम्नलिखित गाड़ियोंमे की गई है, तो उसके लिए रेल प्रशासन उक्त आरक्षित यात्रिओंकी अन्य जगह बैठने की व्यवस्था करेगा और उसके लिए निरीक्षक भी यात्री सेवा में तत्पर रहेंगे इसका नियोजन किया जाएगा। फिलहाल आप उन 70 गाड़ियोंकी सूची देखिए, जिसमे अनारक्षित टिकिटिंग शुरु की जा रही है।




