Uncategorised

मध्य रेल CR पर मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंको विभिन्न स्टेशनोंपर पड़ाव मिले।

यात्रिओंकी लगातार मांग को देखते हुए मध्य रेल प्रशासन ने निम्नलिखित स्टेशनोंपर कुछ मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंको पड़ाव दिए है। उपरोक्त पड़ाव छह महीनोंके लिए प्रायोगिक तत्व पर दिए गए है और इनकी समयावधि 29 मई से शुरू हो रही है।

हिंगणघाट स्टेशन :-

12655 अहमदाबाद चेन्नई नवजीवन प्रतिदिन सुपरफास्ट हिंगणघाट स्टेशनपर दोपहर 12:30 को पहुंचकर 12:31 को चल पड़ेगी।

12656 चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन प्रतिदिन सुपरफास्ट हिंगणघाट स्टेशनपर अलसुबह 1:30 को पहुंचकर 1:31 को चल पड़ेगी।

12721 हैदराबाद हज़रत निजामुद्दीन प्रतिदिन दक्षिण सुपरफास्ट हिंगणघाट स्टेशनपर सुबह 7:20 को पहुंचकर 7:21 को चल पड़ेगी।

12722 हज़रत निजामुद्दीन हैदराबाद प्रतिदिन दक्षिण सुपरफास्ट हिंगणघाट स्टेशनपर शाम 18:33 को पहुंचकर 18:34 को चल पड़ेगी।

पुलगांव स्टेशन :-

12655 अहमदाबाद चेन्नई नवजीवन प्रतिदिन सुपरफास्ट पुलगांव स्टेशनपर सुबह 11:36 को पहुंचकर 11:37 को चल पड़ेगी।

12656 चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन प्रतिदिन सुपरफास्ट पुलगांव स्टेशनपर अलसुबह 2:28 को पहुंचकर 2:29 को चल पड़ेगी।

12809 मुम्बई हावड़ा मेल वाया नागपुर प्रतिदिन पुलगांव स्टेशनपर सुबह 9:15 को पहुंचकर 9:16 को चल पड़ेगी।

12810 हावड़ा मुम्बई मेल वाया नागपुर प्रतिदिन पुलगांव स्टेशनपर दोपहर 15:29 को पहुंचकर 15:30 को चल पड़ेगी।

सिन्दी स्टेशन :-

12721 हैदराबाद हज़रत निजामुद्दीन प्रतिदिन दक्षिण सुपरफास्ट सिन्दी स्टेशनपर सुबह 8:15 को पहुंचकर 8:16 को चल पड़ेगी।

12722 हज़रत निजामुद्दीन हैदराबाद प्रतिदिन दक्षिण सुपरफास्ट सिन्दी स्टेशनपर शाम 17:49 को पहुंचकर 17:50 को चल पड़ेगी।

12139 मुम्बई नागपुर सेवाग्राम सुपरफास्ट प्रतिदिन सिन्दी स्टेशनपर सुबह 4:20 को पहुंचकर 4:21 को चल पड़ेगी।

12140 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम सुपरफास्ट प्रतिदिन सिन्दी स्टेशनपर रात 22:09 को पहुंचकर 22:10 को चल पड़ेगी।

चांदूर स्टेशन :-

12833 अहमदाबाद हावड़ा सुपरफास्ट वाया नागपुर प्रतिदिन चांदूर स्टेशनपर दोपहर 15:26 को पहुंचकर 15:27 को चल पड़ेगी।

12834 हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट वाया नागपुर प्रतिदिन चांदूर स्टेशनपर शाम 17:49 को पहुंचकर 17:50 को चल पड़ेगी।

12139 मुम्बई नागपुर सेवाग्राम सुपरफास्ट प्रतिदिन चांदूर स्टेशनपर सुबह 3:01 को पहुंचकर 3:02 को चल पड़ेगी।

12140 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम सुपरफास्ट प्रतिदिन चांदूर स्टेशनपर रात 23:24 को पहुंचकर 23:25 को चल पड़ेगी।

तुलजापुर :-

11040 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस प्रतिदिन, तुलजापुर स्टेशन पर सुबह 11:38 पर पहुंचकर 11:39 को रवाना होगी।

यात्रीगण ज्ञात रहे, प्रायोगिक पड़ाव छह माह के लिए दिए गए है और सम्बन्धित रेल मण्ड़ल उक्त पडावोंके यात्री आय उनके आवक/जावक की लगातार निगरानी कर उसकी रिपोर्ट क्षेत्रीय मुख्यालय को भेजता है। यदि उक्त पडावोंकी आय रेलवे मानकोंके अनुसार रहती है तो पडावोंके अस्थाई ठहराव को स्थायी किया जा सकता है। यात्रिओंसे यह अनुशंसा की जाती है, उक्त स्टेशनोंपर उपरोक्त गाड़ियोंके पडाव, अस्थाई से स्थायी में परावर्तित हो इस हेतु यथायोग्य टिकट ले, आरक्षण कराए।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s