निम्नलिखित परिपत्रक देखें, रेल प्रशासन ने जो टिकिटिंग सुविधाएं संक्रमनपूर्व काल मे शुरू थी उन्हें पुनर्स्थापित करने का निर्णय लिया है।
क्लस्टर बुकिंग, कनेक्टिंग ट्रेन बुकिंग, ब्लेंक पेपर टिकट, जर्नी मॉडिफिकेशन इत्यादि सुविधाए PRS टिकिटिंग में उपलब्ध थी और उन्हें संक्रमण काल के दौरान रद्द कर दिया गया था। हालांकि यह सुविधाएं अब भी केवल PRS अर्थात रेलवे टिकट काउंटर पर छपे टिकट पर ही उपलब्ध है, ई टिकट पर नही।
अब आपके मन मे कुछ शंकाए या प्रश्न होंगे, जैसे क्लस्टर बुकिंग क्या है या ब्लैंक पेपर टिकट क्या है तो इसकी चर्चा हम हमारे यू ट्यूब चैनल से करेंगे। आपके जो भी प्रश्न हो हमे लिख भेजिए।
