सूरत भुसावल सूरत के बीच लोकप्रिय 59013/14 सवारी गाड़ी दिनांक 08/09 जून से प्रतिदिन एक्सप्रेस रूप में 19005/06 बहुत ही आकर्षक समयसारणी में पुनर्स्थापित की जा रही है। गाड़ी में 8 द्वितीय श्रेणी शयनयान स्लीपर, 7 द्वितीय श्रेणी जनरल एव दो एसएलआर रहेंगे। यात्रीगण से निवेदन है, समयसारणी में दिए गए PTT अर्थात पब्लिक टाइमटेबल का ही उपयोग करना है। WTT वर्किंग टाइमटेबल रेल कार्यालय उपयोग के लिए होते है।

