भारतीय रेल की ई-टिकट बुकिंग कम्पनी, IRCTC के वेबसाइट और ऐप पर जो टिकट बुकिंग पर किसी एक यूजर आई डी पर 6 टिकट प्रति माह की मर्यादा थी उसमें ढील देने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। यह टिकट बुकिंग की मर्यादा अब 6 की जगह 12 टिकटें प्रति माह होगी। साथ ही यदि यूजर आई डी आधार लिंक्ड हो और ई टिकट में उसी आई डी के आधार सत्यापित यात्री की हो तो ऐसी स्थिति में टिकटोंकी मर्यादा को 12 प्रति माह से बढाकर 24 टिकट प्रति माह कीया जा रहा है।
