पश्चिम रेलवे, मुम्बई मण्डल के व्यवस्थापक DRM की ओरसे जारी किया गया निम्नलिखित ट्वीट देखिए।

उपरोक्त ट्वीट में स्पष्ट किया गया है। 19005/06 सूरत भुसावल सूरत एक्सप्रेस दिनांक 13 जून से यात्री सेवा में बहाल की जाएगी। ट्वीट मध्य रेल CR को भी सम्बोधित किया गया है, जिससे यह भी स्पष्ट हो जाता है की इस गाड़ी का रैक शेयरिंग 11127/28 भुसावल कटनी भुसावल से मान्य हो गया है।
इस कटनी गाड़ी से रैक शेयरिंग के चलते इटारसी, हरदा, खण्डवा, नेपानगर, बुरहानपुर, रावेर, सावदा आदी स्टेशनोंकी सुरत से सीधी सम्पर्कता हो रही है। गौरतलब यह है, की भुसावल कटनी के बीच के स्टेशनोंको रैक लिंकिंग का फायदा केवल भुसावल में गाड़ी न बदलना यही रहेगा, टिकट अलग अलग ही बुक किये जायेंगे या फिर सीधा टिकट प्राप्त करने के लिए BPT टिकट खरीदना होगा।