आन्दोलन की तीव्रता को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षात्मक रुख अपनाया है। बीते 2 दिनोंमें रेलवे संसाधनोंपर आंदोलनकारियों कहर टूट पड़ा है, मगर यात्रिओंकी भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल में दिन की गाड़ियोंका परिचालन बन्द किया गया है। देश के अनेक भागोंमें तकरीबन 350 गाड़ियाँ नही चलाई गई। पूर्व मध्य रेलवे में रद्द गाड़ियोंका परिपत्रक जारी किया है।




