उक्त कार्य के कारण मनमाड़ – दौंड और मनमाड़ – औरंगाबाद के बीच की गाड़ियाँ बाधित हो रही है। यात्रीगण से निवेदन है, निम्नलिखित परिपत्रक में JCO अर्थात गाड़ियोंके प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान की तिथिनुसार रद्दीकरण की तिथि समझकर, अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।
रद्द की गई गाड़ियाँ


समयसारणी नियन्त्रित कर चलाई जानेवाली गाड़ियाँ
