जिसका बीते 27 महीनोंसे बेकरारी से इंतजार किया जा रहा था आखिर वह घड़ी आ गयी है। 29 जून से सभी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे, जिनमे द्वितीय श्रेणी उपलब्ध है, अनारक्षित यात्रा की जा सकेगी। साथ ही साथ MST धारकोंके लिए भी बड़ी राहत की खबर है, MST नियमोंके अधीन जिन गाड़ियोंके द्वितीय श्रेणी में उन्हें संक्रमनपूर्व काल मे यात्रा करने की अनुमति थी वह भी 29 जून से पुनर्स्थापित हो जाएगी।
निम्नलिखित पत्रानुसार मध्य रेल प्रशासन 29 जून से UTS, ATVM, JTBS, STBA, मोबाईल ऐप जहाँ जहाँ अनारक्षित टिकट लिए जा सकते है, शुरू करने जा रहा है।
