सोशल मीडिया में यात्रिओंको भ्रमित करनेवाले मैसेजोंकी बाढ़ है। पुराने पुराने मैसेज लाकर यात्रिओंको बरगलाया जा रहा है। इसके लिए हम फिलहाल चल रहे रेल यात्री रियायतोंकी सूची लाये है। दिव्यांग जन के लिए 4 वर्ग में और मरीज के लिए 11 वर्ग में रेल किराया रियायत चल रही है। साथ ही विद्यार्थियों की छूट भी जारी है।
इसके अलावा कोई भी किराया रियायत रेल प्रशासन, जब तक कोई नया आदेश जारी नही होता, नही दे रही है।
