द म रेल SCR मे बल्हारशाह – काजीपेट खण्ड पर, 18 किलोमीटर लंबी बिसुगिरशरीफ – जामीकुंटा – उप्पल के बीच तीसरी रेल लाइन कार्य सम्पन्न करने हेतु 24 दिनोंका रेल ब्लॉक की मांग सिकंदराबाद मण्डल ने रेल प्रशासन से की है। तकनीकी कार्य के दौरान मार्ग की कुछ गाड़ियाँ बाधित करनी होंगी, जिसकी सूची प्रस्तुत है। परीपत्रक मे तिथियोंका उल्लेख JCO ऐसा किया गया है। JCO का अर्थ है जर्नी कमीनसिंग डेट अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि।

रद्द गाडियाँ :-

परावर्तित मार्ग से चलाई जानेवाली गाडियाँ :- निम्नलिखित गाडियाँ सिकंदराबाद, निजामाबाद, मुदखेड़, पिम्पलकुट्टी, माजरी होकर चलेगी।

परावर्तित मार्ग से चलाई जानेवाली गाडियाँ :- निम्नलिखित गाडियाँ सिकंदराबाद, निजामाबाद, मुदखेड़, हुजूर साहिब नांदेड, पूर्णा, अकोला, भुसावल बाइपास, खंडवा, इटारसी होकर चलेगी।

परावर्तित मार्ग से चलाई जानेवाली गाडियाँ :- निम्नलिखित गाडियाँ काचेगुड़ा, निजामाबाद, पेड़ापल्ली होकर चलेगी।

परावर्तित मार्ग से चलाई जानेवाली गाडियाँ :- निम्नलिखित गाडियाँ विजयवाड़ा, दुववाड़ा, सिम्हाचलम नॉर्थ, विजयानगरम, रायागड़ा, टीटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपूर होकर चलेगी।

आँशिक रद्दीकरण एवं निर्धारित समयसारणी से देरी से चलनेवाली गाड़ियाँ –
17033 भद्राचलम रोड – बल्हारशाह के एक्सप्रेस दिनांक 23 जून से 16 जुलाई तक भद्राचलम रोड से काजीपेट के बीच ही चलेगी। 17034 सिरपुर कागज़ नगर – भद्राचलम रोड दिनांक 23 जून से 16 जुलाई तक काजीपेट से भद्राचलम रोड के बीच ही चलेगी। उक्त गाड़ी दोनोंही दिशाओंमें काजीपेट से बल्हारशाह के बीच रद्द रहेगी।
12724 नई दिल्ली हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस दिनांक 05, 08, एवं 15 जुलाई को अपने निर्धारित समय 16:00 की जगह 90 मिनट देरीसे अर्थात 17:30 को नई दिल्ली से रवाना होगी
22692 निजामुद्दीन बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 05, 08, एवं 15 जुलाई को अपने निर्धारित समय 19:50 की जगह 60 मिनट देरीसे अर्थात 20:50 को निजामुद्दीन से रवाना होगी।
12625 तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस दिनांक 08 जुलाई को अपने निर्धारित समय 12:20 की जगह 60 मिनट देरीसे अर्थात 13:20 को तिरुवनंतपुरम से रवाना होगी।

