रेल प्रशासन ने आठ स्टेशनोंपर आठ जोड़ी गाड़ियोंके ठहरावों को छह महीनोंके लिए प्रायोगिक तौर पर मान्यता दी है। परिपत्रक कहा गया है, मण्डल अपने सुविधा अनुसार इसे लागू कर सकता है। चूंकि सम्बन्धित मण्डलों ने इन सारे स्टोपेजेस को अभी जारी नही किया है अतः हमारे पास इस वक्त इनकी समय सारणी उपलब्ध नही है।
12755/56 काकीनाड़ा पोर्ट भावनगर टर्मिनस काकीनाडा पोर्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस को ढोला स्टेशन पर ठहराव
20955/56 सूरत महुवा सूरत सप्ताह में पाँच दिन चलनेवाली एक्सप्रेस को लिम्बडी स्टेशन पर ठहराव
20823/24 पूरी अजमेर पूरी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को ऊंझा स्टेशन पर ठहराव
12489/90 बीकानेर दादर बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को धानेरा स्टेशन पर ठहराव
11091/92 भुज पुणे भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस को हलवाड़ स्टेशन पर ठहराव
19567/68 तूतीकोरिन ओखा तूतीकोरिन साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस को सुरेन्द्र नगर स्टेशन पर ठहराव
20913/14 राजकोट दिल्ली सराय रोहिल्ला राजकोट साप्ताहिक एक्सप्रेस को थान स्टेशन पर ठहराव
20947/48 अहमदाबाद एकतानगर अहमदाबाद प्रतिदिन जनशताब्दी एक्सप्रेस को आणंद स्टेशन पर ठहराव
