19005/06 सूरत भुसावल सूरत एक्सप्रेस जिसकी हाल ही में पुनर्बहाली हुई है और कटनी – भुसावल – कटनी एक्सप्रेस से रैक शेयरिंग के विवादों के चलते इसकी बहाली 10- 12 दिन टली भी थी।
अब आगे चर्चा यह हो रही है, 19005/06 सूरत भुसावल सूरत एक्सप्रेस जो 11127/28 रैक शेयरिग कर चलाई जा रही है, जल्द ही एकदूसरे में विलीन की जाएगी और इस तरह सूरत से कटनी के बीच सीधी गाड़ी मिलने का मार्ग साफ होगा। गौरतलब यह है, भुसावल से खण्डवा, हरदा के बीच स्टेशनोंकी वर्षोंसे मांग थी भुसावल में टर्मिनेट की जाने वाली सूरत भुसावल गाड़ियोंको खण्डवा तक विस्तारित किया जाए ताकी उनका सूरत से सीधा रेल सम्पर्क हो। चूँकि दोनों गाड़ियोंका रैक शेयरिंग चल ही रहा है तो यह बहुत सम्भव है, रेल विभाग इस मर्जर को सम्मति दे दें।
रैक शेयरिंग में सूरत से भुसावल सुबह 7:55 पर आने के बाद यह गाड़ी तकरीबन सवा तीन घंटे भुसावल में खड़ी रहती है और 11:10 को कटनी एक्सप्रेस बन कर चल पड़ती है। यही कहानी लौटते वक्त भी दोहराई जाती है। 11128 कटनी भुसावल एक्सप्रेस भुसावल में 18:35 को पहुंचती है और भुसावल से 19006 सूरत एक्सप्रेस बन 19:35 को आगे बढ़ती है। इस मर्जर से भुसावल स्टेशन पर इन गाड़ीयोंका, सीधे चलनेवाले यात्रियोंका जो समय जाया होता है वह तो बचेगा ही अपितु सबसे महत्वपूर्ण बात, यात्रिओंको सीधे टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।
रैक शेयरिंग सूचना के लिए मध्य रेल का निम्नलिखित परिपत्रक देखे, उसके आगे 11127/28 भुसावल कटनी भुसावल जो 01/4/2022 से पुनर्बहाल की गई उसका परिपत्रक भी जोड़ा गया है। हालांकि तब 19005/06 की न ही चलने की सुगबुगाहट थी और न ही ऐसे रैक शेयरिंग की।



