22174/73 जबलपुर – चान्दा फोर्ट जबलपुर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट इन्टरसिटी दोनोंही दिशाओंसे 30 जून को यात्री सेवा में दाखिल हो रही है।
22174 जबलपुर चान्दा फोर्ट सुपर दिनांक 30 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को जबलपुर से सुबह 5:45 को निकलेगी। वापसीमे 22173 चान्दा फोर्ट जबलपुर सुपर दिनांक 30 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चान्दा फोर्ट से दोपहर 14:50 को निकलेगी।
यात्रा के दौरान मदनमहल, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया यह स्टोपेजेस लेंगी। गाड़ी डिब्बा संरचना इस प्रकार है, 2 एसएलआर, 6 सामान्य द्वितिय श्रेणी, 4 द्वितीय सिटिंग (2S), 1 वातानुकूलित चेयर कार कुल 13 कोच
गाड़ी की समयसारणी निम्नलिखित है,

भोपाल बीना के बीच 30 जून से प्रतिदिन मेमू गाड़ी 61633/34 चलाने की घोषणा की गई है। विस्तृत समयसारणी अभी उपलब्ध नही है। मेमू का किराया मेल/एक्सप्रेस दर से लागू रहेगा।
