सिर्फ 12729/30 द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी को मात्र रोजाना करना इतना ही नहीं इस गाड़ी को नवनिर्मित (?) या यूँ कहिए निर्माणाधीन हड़पसर स्टेशन पर टर्मिनेट करने की जगह पुणे स्टेशन तक ले जाना और सुपरफास्ट की जगह सामान्य मेल/एक्सप्रेस श्रेणी मे 17629/30 मे बदलना, यात्री सुविधानुसार समयसारणी रखना इतनी सारी बातें रेल प्रशासन को लोकाभिमुख ही तो कर रही है।
इसके साथ ही 17629/30 पुणे नांदेड पुणे एक्सप्रेस का रैक अत्याधुनिक और आरामदायक, सुरक्षित LHB बनावट का रहेगा और उसमे यात्री सुरक्षा हेतु CCTV भी लगे रहेंगे। उक्त गाड़ी 17630 का उद्धाटन विशेष सेवा दिनांक 04 जुलाई को चलाई जाएगी और उसके बाद यह गाडियाँ दोनों ओर से नियमित की जाएगी।

