Uncategorised

आषाढ़ी एकादशी यात्रा ; और भी वारी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेल प्रशासन

रेलवे 09.07.2022 और 10.07.2022 को जालना – पंढरपुर, नांदेड़ – पंढरपुर और औरंगाबाद – पंढरपुर के बीच आषाढ़ी एकादशी विशेष ट्रेनें चलाएगा जिसका विवरण निम्नलिखित है:

1. जालना – पंढरपुर – जालना विशेष

गाड़ी क्रमांक 07468 आषाढ़ी स्पेशल 9.7.2022 को जालना से 19.20 को प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी क्रमांक 07469 आषाढ़ी स्पेशल 10.7.2022 को पंढरपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे जालना पहुंचेगी।

ठहराव : परतुर, सेलू, मनावत रोड, गंगाखेड, परली वैजनाथ, लातूर रोड, लातूर, उस्मानाबाद, बारसी टाउन, कुरडुवाड़ी

संरचना : 2 शयनयान श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी आरक्षित, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

2 नांदेड़ – पंढरपुर – नान्देड़ विशेष

गाड़ी क्रमांक 07498 विशेष दिनांक 9.7.2022 को नांदेड़ से 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.35 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
वापसीमे गाड़ी क्रमांक 07499 विशेष गाड़ी पंढरपुर से दिनांक 10.07.2022 को 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.45 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।

ठहराव : पूर्णा जंक्शन, परभणी जं, गंगाखेड, परली वैजनाथ, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, जहीराबाद, विकाराबाद, तंदूर, सेडम, चित्तपुर, वाडी, कलबुरगी, गंगापुर रोड, अक्कलकोट रोड, सोलापुर, कुर्दुवाड़ी।

संरचना: एक फर्स्ट एसी, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकेंड क्लास जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

3 औरंगाबाद – पंढरपुर – औरंगाबाद विशेष

गाड़ी क्रमांक 07515 विशेष 9.7.2022 को औरंगाबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
वापसीमे गाड़ी क्रमांक 07516 विशेष, पंढरपुर से 23.00 बजे 10.07.2022 को रवाना होगी और अगले दिन 12.20 बजे औरंगाबाद पहुंचेगी।

ठहराव : जालना, परतूर, सेलू, मानवत रोड, परभणी, गंगाखेड, परली वैजनाथ, लातूर रोड, उस्मानाबाद, कुरडूवाड़ी

संरचना : 2 शयनयान श्रेणी, 5 द्वितीय श्रेणी आरक्षित, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं

4 भुसावल – पंढरपुर – भुसावल अनारक्षित विशेष

गाड़ी क्रमांक 01123 विशेष दिनांक 9.7.2022 को भुसावल से 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
वापसीमे गाड़ी क्रमांक 01130 विशेष पंढरपुर से 22.30 बजे 10.30.2022 को रवाना होगी और अगले दिन 13.00 बजे भुसावल पहुंचेगी।

ठहराव : जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नांदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी

संरचना : 2 शयनयान श्रेणी, 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं

आरक्षण: 07469, 07499 और 07516 आषाढ़ी विशेष के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली है।

विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।


Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s