मध्य रेल CR हमेशा की तरह इस बार भी गौरी, गणेशजी के लिए कोंकण विशेष गाड़ियाँ लेकर तैयार है, और हम उसकी समयसारणी लेकर। चलिए देखते है,
- 01137/38 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – सावंतवाड़ी – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन विशेष
01137 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी प्रतिदिन विशेष 21 अगस्त से 11 सितम्बर तक 22 फेरे हर दिन वापसीमे 01138 सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिदिन विशेष 21 अगस्त से 11 सितम्बर तक 22 फेरे हर दिन
डिब्बा संरचना : 2 एसएलआर, 5 द्वितिय श्रेणी, 12 शयनयान स्लीपर, 4 वातानुकूलित थ्री टियर, 1 वातानुकूलित टू टियर कुल 24 कोच


2. 01139/40 नागपुर मडगांव नागपूर द्विसाप्ताहिक विशेष
01139 नागपूर मडगांव द्विसाप्ताहिक विशेष 24 अगस्त से 10 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नागपूर से रवाना होगी और अगले दिन अर्थात गुरुवार एवं रविवार को मडगांव पहुचेगी वापसीमे 01140 मडगांव नागपूर द्विसाप्ताहिक विशेष 25 अगस्त से 11 सितम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन अर्थात शुक्रवार एवं सोमवार को नागपूर पहुचेगी।
डिब्बा संरचना : 2 एसएलआर, 4 द्वितिय श्रेणी, 11 शयनयान स्लीपर, 4 वातानुकूलित थ्री टियर, 1 वातानुकूलित टू टियर कुल 22 कोच




**यात्रीगण कृपया ध्यान दे, परिपत्रक मे कोई त्रुटि रह गई है नागपूर मडगांव नागपूर गाड़ी के गाड़ी क्रमांक 01139/40 है या 01239/40 कृपया रेल हेल्पलाइन 139 से अवगत कर लीजिए।
3. 01141/42 पुणे कुडाल पुणे साप्ताहिक विशेष
01141 पुणे कुडाल साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 अगस्त से 06 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से रवाना होगी और वापसीमे 01142 कुडाल पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 अगस्त से 06 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को कुडाल से रवाना होगी।
डिब्बा संरचना : 2 एसएलआर, 3 शयनयान स्लीपर, 15 वातानुकूलित थ्री टियर, कुल 20 कोच

4. 01145/46 पुणे थिविम पुणे साप्ताहिक विशेष
01145 पुणे थिविम साप्ताहिक विशेष दिनांक 26 अगस्त से 09 सितम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से रवाना होगी और वापसीमे 01146 थिविम पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 28 अगस्त से 11 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को थिविम से रवाना होगी।
डिब्बा संरचना : 2 एसएलआर, 04 द्वितीय श्रेणी जनरल, 11 शयनयान स्लीपर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 01 वातानुकूलित टू टियर कुल 22 कोच


5. 01144 थिविम पनवेल साप्ताहिक विशेष / 01143 पनवेल कुडाल साप्ताहिक विशेष
01144 थिविम पनवेल साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शनिवार को थिविम से रवाना होगी और वापसीमे 01143 पनवेल कुडाल साप्ताहिक विशेष प्रत्येक रविवार को पनवेल से रवाना होगी।
डिब्बा संरचना : 2 एसएलआर, 04 द्वितीय श्रेणी जनरल, 11 शयनयान स्लीपर, 04 वातानुकूलित थ्री टियर, 01 वातानुकूलित टू टियर कुल 22 कोच
**यात्रीगण कृपया ध्यान दे, परिपत्रक मे कोई त्रुटि रह गई है इन गाड़ियोंकी तिथियाँ कृपया रेल हेल्पलाइन 139 से अवगत कर लीजिए।
