17614 नान्देड़ पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 05 जुलाई से बदले समयसारणी से चलाई जाएगी। निम्नलिखित परिपत्रक में बाईं ओर पुरानी विद्यमान समयसारणी है और दायीं ओर दिनांक 05 जुलाई से प्रस्तावित समयसारणी दी गयी है।

दूसरी बदलाव वाली गाड़ी है, 01413 निझामाबाद पंढरपुर विशेष एक्सप्रेस।
यात्रीगण ज्ञात रहे, यह समय के बदलाव स्थायी रूप से किये जा रहे है।

