Uncategorised

रेल गाड़ियोंके रैक का मानकीकरण ; द प रेल SWR की 13 जोड़ी गाड़ियोंमे द्वितीय श्रेणियोंके कोच होंगे कम

रेलगाड़ियोंके मानकीकरण करने में द्वितीय श्रेणी सवारियोंकी सुविधाओंपर बड़ी आफ़त आ रही है। यह रैक मानकीकरण का आदेश SWR द प रेल ने रेल बोर्ड की सूचना नुसार ही निकाला है। यात्रीगण से निवेदन है, यदि वह द्वितीय श्रेणी शयनयान मे आरक्षण कर यात्रा करना चाह रहे है तो जल्द अपना आरक्षण सुनिश्चित करा ले अन्यथा कोच की कमी के कारण उन्हे अगस्त के पहले सप्ताह से होनेवाले मानकीकरण के बदलावों के चलते बड़ी असुविधा होने वाली है।

1) 16587/88 यशवंतपुर बीकानेर यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस मे 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 1 वातानुकूल थ्री टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16587 यशवंतपुर बीकानेर एक्सप्रेस मे दिनांक 05 अगस्त से एवं 16588 बीकानेर यशवंतपुर एक्सप्रेस मे 07 अगस्त से लागू हो जाएगा।

2) 16543/44 यशवंतपुर हुबली यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस मे 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 1 वातानुकूल थ्री टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16543 यशवंतपुर हुबली एक्सप्रेस मे दिनांक 05 अगस्त से एवं 16544 हुबली यशवंतपुर एक्सप्रेस मे 06 अगस्त से लागू हो जाएगा।

3) 16571/72 यशवंतपुर बीदर यशवंतपुर सप्ताह मे चार दिन चलनेवाली एक्सप्रेस मे 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच और 2 द्वितीय श्रेणी जनरल कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच और 1 वातानुकूल टू टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16571 यशवंतपुर बीदर एक्सप्रेस मे दिनांक 07 अगस्त से एवं 16572 बीदर यशवंतपुर एक्सप्रेस मे 08 अगस्त से लागू हो जाएगा।

4) 16583/84 यशवंतपुर लातूर यशवंतपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस मे 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच और 2 द्वितीय श्रेणी जनरल कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच और 1 वातानुकूल टू टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16583 यशवंतपुर लातूर एक्सप्रेस मे दिनांक 05 अगस्त से एवं 16584 लातूर यशवंतपुर एक्सप्रेस मे 06 अगस्त से लागू हो जाएगा।

5) 16526/25 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु कन्याकुमारी क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु प्रतिदिन एक्सप्रेस मे 4 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 3 वातानुकूल थ्री टियर कोच और 1 द्वितीय श्रेणी जनरल कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16526 बेंगालुरु कन्याकुमारी एक्सप्रेस मे दिनांक 05 अगस्त से एवं 16525 कन्याकुमारी बेंगालुरु एक्सप्रेस मे 07 अगस्त से लागू हो जाएगा।

6) 12295/96 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु दानापुर क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु प्रतिदिन संघमित्रा एक्सप्रेस मे 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच और 1 वातानुकूल टू टियर की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच और 1 द्वितीय श्रेणी जनरल कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 12295 बेंगालुरु दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस मे दिनांक 06 अगस्त से एवं 12296 दानापुर बेंगालुरु संघमित्रा एक्सप्रेस मे 08 अगस्त से लागू हो जाएगा।

7) 16508/07 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु जोधपुर क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस मे 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16508 बेंगालुरु जोधपुर एक्सप्रेस मे दिनांक 08 अगस्त से एवं 16507 जोधपुर बेंगालुरु एक्सप्रेस मे 11 अगस्त से लागू हो जाएगा।

8) 16506/05 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु गांधीधाम क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस मे 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16506 बेंगालुरु गांधीधाम एक्सप्रेस मे दिनांक 13 अगस्त से एवं 16507 गांधीधाम बेंगालुरु एक्सप्रेस मे 16 अगस्त से लागू हो जाएगा।

9) 16573/74 यशवंतपुर पुददुचेरी यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस मे 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16573 यशवंतपुर हुबली एक्सप्रेस मे दिनांक 12 अगस्त से एवं 16574 पुददुचेरी यशवंतपुर एक्सप्रेस मे 13 अगस्त से लागू हो जाएगा।

10) 16532/31 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु अजमेर क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु साप्ताहिक गरीब नवाज एक्सप्रेस मे 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16532 बेंगालुरु अजमेर एक्सप्रेस मे दिनांक 12 अगस्त से एवं 16531 अजमेर बेंगालुरु एक्सप्रेस मे 15 अगस्त से लागू हो जाएगा।

11) 16534/33 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु जोधपुर क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस मे 2 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 16534 बेंगालुरु जोधपुर एक्सप्रेस मे दिनांक 14 अगस्त से एवं 16533 जोधपुर बेंगालुरु एक्सप्रेस मे 17 अगस्त से लागू हो जाएगा।

12) 12658/57 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु पुरुच्ची थलाईवार डॉ एम जी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु प्रतिदिन मेल मे 4 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच, 1 वातानुकूलित टू टियर कोच और 1 द्वितीय श्रेणी जनरल कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 12658 बेंगालुरु चेन्नई सेंट्रल मेल मे दिनांक 11 अगस्त से एवं 12657 चेन्नई सेंट्रल बेंगालुरु मेल मे 12 अगस्त से लागू हो जाएगा।

13) 12627/28 क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु नई दिल्ली क्रांतिविर सांगोली रायणा बेंगालुरु प्रतिदिन कर्नाटक एक्सप्रेस मे 4 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लीपर कोच की जगह बदलकर 2 वातानुकूल थ्री टियर कोच, 1 वातानुकूलित टू टियर कोच और 1 द्वितीय श्रेणी जनरल कोच लगाया जा रहा है। यह बदलाव 12627 बेंगालुरु नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस मे दिनांक 07 अगस्त से एवं 12628 बेंगालुरु नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस मे 09 अगस्त से लागू हो जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s