मित्रों, IRTTC का अर्थ है इंडियन रेलवे टाइमटेबल कमिटी। सभी क्षेत्रीय रेलवे के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक प्रति वर्ष अपने क्षेत्र के समयसारणी में समुचित बदलावोंके सन्दर्भ में होने वाली बैठक। विविध क्षेत्रीय रेलवे के प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के लिए नई गाड़ियाँ, चल रही गाड़ियोंका विस्तार, उनके फेरे बढाना इत्यादि मांग लेकर विचारविमर्श करते है। एखाद क्षेत्रीय रेलवे की नई गाड़ी चलाने की पुरजोर इच्छा रही तो भी सम्बंधित अन्य क्षेत्रीय रेल ने भी उसकी मान्यता देना आवश्यक रहता है। गाड़ी के पार्किंग, रखरखाव, परिचालन और खाली समय का स्लॉट को लेकर बड़ी समस्याएं रहती है। खास कर मुम्बई, दिल्ली इत्यादि बड़े शहरोंको जोड़नेवाली गाड़ियोंकी मांग बहुतांश रेल विभाग करते है।
इनमें अंतरक्षेत्रीय गाड़ियोंको मान्यता मिलने की बड़ी समस्या रहती है, वहीं क्षेत्रान्तर्गत गाड़ियोंको चलाने और उसके रखरखाव की पूर्णतः तैयारी सम्बन्धित क्षेत्रीय रेलवे करने वाला होता है अतः उन्हें मान्यता मिलने में ज्यादातर समस्याएं नही रहती।
चूंकि यह सारे प्रस्ताव ही होने के कारण आम जन को किन प्रस्तावों को मान्यता मिली है यह जानने के लिए नए समयसारणी की प्रतीक्षा करनी होती है। क्योंकि रेल बोर्ड से सभी सम्बन्धित क्षेत्रीय रेल विभागोंकी बाधाओं को पार करने के बाद ही कुछ प्रस्ताव मंज़िल तक पहुंच पाते है और मूर्त स्वरूप के सकते है।
IRTTC में, दक्षिण रेलवे के 11 और दक्षिण पूर्व रेलवे के 17 प्रस्ताव सोशल मीडिया में वायरल हुये है, उन्ही को आपके सामने रख रहे है।
दक्षिण रेल SR के प्रस्ताव : –
- तांबाराम – सेंगोट्टई के बीच त्रिसाप्ताहिक नई सेवा
- एर्णाकुलम – वेलांकिनी के बीच द्विसाप्ताहिक नई सेवा
- मंगालुरु – भावनगर टर्मिनस के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट नई सेवा
- मंगालुरु – रामेश्वरम के बीच साप्ताहिक नई सेवा
- माईलादुत्तुराई – कराईकुड्डी के बीच प्रतिदिन नई एक्सप्रेस
- 20601/02 चेन्नई सेंट्रल – मदुरै के बीच चलनेवाली त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मदुरै से आगे बोदीनायकण्णुर तक विस्तार करना
- 16343/44 थिरुवनंतपुर – मदुराई के बीच चलनेवाली प्रतिदिन अमृता एक्सप्रेस का विस्तार मदुराई से आगे रामेश्वरम तक करना
- 16791/92 तिरुनेलवेली – पालाक्कड़ के बीच प्रतिदिन चलनेवाली पुलारवी एक्सप्रेस को तिरुनेलवेली से आगे तूतीकोरिन तक विस्तारित करना
- 16511/12 बेंगालुरु – कण्णुर प्रतिदिन एक्स्प्रेस को कण्णुर से आगे कोझिकोड़े तक विस्तारित करना
- 16328/27 गुरुवायुर – पुनालूर के बीच प्रतिदिन चलनेवाली एक्सप्रेस मे 56733/34 मदुराई – सेंगोट्टई – मदुराई सवारी और 56337/38 सेंगोट्टई – कॉलम – सेंगोट्टई सवारी गाड़ियोंको विलीन कर 16328/27 एक्स्प्रेस को गुरुवायुर से मदुराई के बीच सीधी सेवा मे विस्तारित करना।
- 16346 थिरुवननंतपुरम से लोकमान्य तिलक टर्मिनस नेत्रावती प्रतिदिन एक्सप्रेस की समयसारणी मे बदलाव कर के, उस के रैक का 12620/19 मंगालुरु – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मंगालुरु मस्यगंधा प्रतिदिन एक्स्प्रेस रैक शेयरिंग बनाना।

दक्षिण पूर्व रेल SER के प्रस्ताव : –
- शालीमार – ढहर के बालाजी (जयपुर) के बीच राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, कटनी मुरवाड़ा होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- हटिया – ढहर के बालाजी (जयपुर) के बीच राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, कटनी मुरवाड़ा होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- हटिया – हड़पसर (पुणे) के बीच राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, नागपूर होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- राऊरकेला – जाजपुर क्योंझर रोड के बीच टाटानगर, भद्रख होते हुए नई सेवा
- शालीमार – न्यू जलपाईगुरी के बीच भटनगर, मालदा टाउन होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- शालीमार – योगनगरी ऋषिकेश के बीच टाटानगर, राँची, टोरी, वाराणसी, लखनऊ होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- शालीमार – तिरुनेलवेली / कोचुवेली के बीच भदरख, दुववाड़ा, काटपाड़ी, जोलारपेट्टै होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- टाटानगर – यशवंतपुर के बीच झारसुगुड़ा, भदरख, दुववाड़ा, काटपाड़ी, जोलारपेट्टै होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- टाटानगर – भागलपुर के बीच मूरी, डॉलटोनगंज, जसीडीह होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- हटिया – इतवारी के बीच राऊरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए नई त्रिसाप्ताहिक सेवा
- हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच टोरी, भोपाल, उज्जैन, जलगांव होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
- हटिया – यशवंतपुर के बीच झारसुगुड़ा, भदरख, दुववाड़ा, काटपाड़ी, जोलारपेट्टै होते हुए नई साप्ताहिक सेवा
नियमित परिचालित यात्री सेवाओंका विस्तार :-
- 18183/84 टाटानगर दानापुर टाटानगर एक्सप्रेस को बक्सर तक
- 18611/12 राँची बनारस राँची एक्सप्रेस को सप्ताह मे चार दिन लखनऊ तक विस्तारित करना
- 12222/21 हावडा – पुणे – हावडा द्विसाप्ताहिक दुरांतों एक्सप्रेस का मडगांव तक विस्तार
- 18640/39 राँची – आरा – राँची एक्सप्रेस का छपरा तक विस्तार
- 18611/12 राँची बनारस राँची एक्सप्रेस को देहरादून तक विस्तारित करना
