यूँ तो तमाम विदर्भवासियोंके लिए मुम्बई यात्रा हेतु मात्र दो ही गाड़ियाँ थी, एक हावड़ा मेल और दूसरी हावड़ा एक्सप्रेस. समय बदलता गया, गाड़ियाँ बढ़ती गयी मगर यात्रिओंके दिलोंमें बसी इन दोनों मेल और एक्सप्रेस का स्थान अबाधित रहा। संक्रमण काल मे कई गाड़ियाँ लंबे समय तक बन्द रही और 18029/30 तो अब तक भी बन्द ही थी। आखिरकार दिनांक 12 से शालीमार से 18030 गाड़ी चलाना शुरू हो रही है और वापसी यात्रा में 18029 दिनांक 15 जुलै से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दौड़ भरेगी।
शालीमार एक्सप्रेस के इस पुनर्स्थापित दौड़ में न सिर्फ समयसारणी का बदलाव है बल्कि कई छोटे स्टेशनोंके ठहराव भी रद्द किए गए है।
गाड़ी की संरचना इस प्रकार रहेगी, 8 शयनयान, 6 वातानुकूलित थ्री टियर, 2 वातानुकूलित टू टियर, 2 द्वितीय श्रेणी जनरल, 2 एसएलआर, 2 पार्सल वैन कुल कोच संख्या 22 रहेगी।

