13 जुलाई से सावन मास की शूरवात हो रही है, और भोले के भक्तों का उत्साह उमड़ रहा है। बाबा बैद्यनाथधाम मे सावन का मेला लगता है, बाबा के दर्शन हेतु अपार भीड़ उमड़ती है। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त विशेष गाड़ियोंकी घोषणा कर दी है। आइए देखते है,
- 03507/08 आसनसोल पटना आसनसोल साप्ताहिक विशेष :- 03507/08 दोनों ओरसे दिनांक 15 जुलाई से अगस्त की 12 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी की संरचना 7 द्वितीय श्रेणी, 7 शयनयान और 2 एसएलआर कुल 16 कोच रहेंगे।


2) 03509/10 आसनसोल पटना आसनसोल साप्ताहिक विशेष :- 03509/10 दोनों ओरसे दिनांक 12 जुलाई से अगस्त की 09 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। गाड़ी की संरचना 7 द्वितीय श्रेणी, 7 शयनयान और 2 एसएलआर कुल 16 कोच रहेंगे।

3) 03511/12 आसनसोल पटना आसनसोल द्विसाप्ताहिक विशेष :- 03511/12 दोनों ओरसे दिनांक 13 जुलाई से अगस्त की 10 तक प्रत्येक बुधवार एवं सोमवार को चलेगी। गाड़ी की संरचना 8 द्वितीय श्रेणी, 4 शयनयान और 2 एसएलआर कुल 14 कोच रहेंगे।


4) 03654/53 गया जसीडीह गया सप्ताह मे पाँच दिन विशेष :- 03554 विशेष गाड़ी दिनांक 15 जुलाई से अगस्त की 12 तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को गया से जसीडीह की ओर चलेगी, वापसीमे 03553 विशेष गाड़ी दिनांक 16 जुलाई से अगस्त की 13 तक प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को जसीडीह से गया की ओर चलेगी गाड़ी की संरचना 10 द्वितीय श्रेणी, 6 शयनयान और 2 एसएलआर कुल 18 कोच रहेंगे।


5) 03252/51 पटना जसीडीह पटना प्रतिदिन विशेष :- 03252 विशेष गाड़ी दिनांक 14 जुलाई से अगस्त की 12 तक प्रतिदिन पटना से जसीडीह की ओर चलेगी, वापसीमे 03251 विशेष गाड़ी दिनांक 15 जुलाई से अगस्त की 13 तक प्रतिदिन जसीडीह से पटना की ओर चलेगी गाड़ी की संरचना 02 द्वितीय श्रेणी, 14 शयनयान और 2 एसएलआर कुल 18 कोच रहेंगे।


6) 05551/52 रक्सौल भागलपुर रक्सौल सप्ताह मे पाँच दिन विशेष :- 055551/52 विशेष गाड़ी दोनों ओरसे दिनांक 14 जुलाई से अगस्त की 11 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। गाड़ी की संरचना 04 द्वितीय श्रेणी, 12 शयनयान और 2 एसएलआर कुल 18 कोच रहेंगे।

इन अतिरिक्त गाड़ियोंके अलावा जिन गाड़ियोंको जसीडीह मे ठहराव है और वह 05 मिनटों से कम है, उसे इस मेला अवधि मे यात्री सुविधा हेतु 05 मिनट तक बढ़ाया जा रहा है।
4 जोड़ी साप्ताहिक गाड़ियों को, 12253/54 यशवंतपुर भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, 13423/24 भागलपुर अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस, 13429/30 मालदा टाउन आनन्द विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस, 15619/20 गया कामाख्या गया एक्सप्रेस को सुलतानगंज स्टेशन पर मेला अवधि मे 02 मिनट का ठहराव होगा।
03480 कियूल जमालपुर डेमू गाड़ी को मेला अवधि मे जमालपुर से आगे सुलतानगंज तक ले जाया जाएगा।
