22117 पुणे अमरावती वातानुकूलित साप्ताहिक एक्सप्रेस की समयसारणी 20 जुलाई से यात्री अनुकूल की जा रही है। पहले यह गाड़ी दोपहर को पुणे से निकलकर रात में बेसमय अमरावती पहुंचती थी। जिसमे अब सुधार किया जा रहा है। गाड़ी के परिचालन दिन पुणे से बुधवार और ठहराव पुणे 22:00, दौंड कॉर्ड 23:03, अहमदनगर 0:32, कोपरगाँव 2:28, मनमाड़ 3:40, जलगांव 5:18, भुसावल 6:15, अकोला 8:38, बडनेरा 10:03 और अमरावती गुरुवार को सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगी।

