दिनांक 14 जुलै : मित्रों, इस वीक एन्ड पर्यटन गाड़ो के परिपत्रक को लेकर SWR दपरे रेल प्रशासन ने सत्य अथवा उनके द्वारा दिये जाने की खबर से इन्कार कर दिया है। यह ‘फेक न्यूज’ है ऐसा उनका कहना है। आगे इसकी इन्क्वायरी की जायेगी यह भी रेल प्रशासन का कहना है।
भारतीय रेल कई पहाड़ों, झरनों और वादियोंसे गुजरती है। देश के अलग अलग भागोंमें रेल से बेहतरीन नजारे दिखाई देते है। हिमाचल की वादियोंमे कालका – शिमला, दक्षिण की नीलगिरी रेल, दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन इनकी तो बात ही कुछ और हर मगर कुछ ऐसे मार्ग भी है जो मुख्य रेल को प्राकृतिक दृष्योंसे अद्भूत बना देते है। चाहे वह मुम्बई पुणे के बीच के भोर घाट के नजारे हो या मुम्बई नासिक के बीच थल घाट के। इटारसी – भोपाल, इटारसी – नागपुर मार्गों पर भी ऐसे सुंदर दृश्य देखे जा सकते है।

इसी कड़ी में दूधसागर फॉल्स (हिन्दी फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस फेम) और ब्रिगेन्झा घाट है। यह घाट हुबली मडगाँव के बीच पड़ता है और द प रेल विभाग इस अनुपम प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए एक वीकेंड साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव लेकर आया है। इस रेल गाड़ी मे ‘विस्टा डोम’ कोच लगाया जाएगा, जिससे सारे नजारे बड़ी सुगमतासे देखे जा सकेंगे। यूँ तो आप दूधसागर, ब्रिगेन्झा घाट सर्च करोगे तो सैकड़ों तस्वीरे, वीडियो आपके सामने आ जाएंगे, इसीलिए हम उन्हें यहाँपर नही ला रहे है। तो चलिए गाड़ी की खबर लेते है।


आप उपरोक्त परिपत्रक में देख सकते है, यह गाड़ी इसी सप्ताह दिनांक 16 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को फ़ेरा शुरू कर सकती है। रेलवे ने इसे मॉनसून काल मे 9 फेरे चलाने का प्रस्ताव रखा है।