अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ राज्य का खनिज समृद्ध और ऐतिहासिक शहर है। बिलासपुर – कटनी मुख्य रेल मार्ग पर अनूपपुर जंक्शन से अम्बिकापुर ब्रांच लाइन जाती है। अम्बिकापुर याने एक छोटासा, 1 प्लेटफार्म और 3 गाड़ियोंका प्रस्थान/गन्तव्य वाला स्टेशन। यहाँसे दिल्ली के लिए एक साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू की जा रही है। यह गाड़ी ‘ट्रेन ऑन डिमाण्ड’ योजनांतर्गत शुरू की जाएगी अतः इस गाड़ी में यात्री किराया नियमित किराया दरों से 1.3 ज्यादा तय किया जा सकता है।

गुरुवार दिनांक 14 जुलाई को मा. रेल मन्त्री, उद्धाटन विशेष गाड़ी 00864 अम्बिकापुर हज़रत निजामुद्दीन विशेष को विडियो लिंक द्वारा रवाना करेंगे।

हज़रत निजामुद्दीन – अम्बिकापुर – हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित परिचालन निम्नलिखित रहेगा।
04044 हज़रत निजामुद्दीन – अम्बिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी और वापसीमे 04043 अम्बिकापुर – हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलना शुरू करेगी।
