12119 अमरावती अजनी इन्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 20 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक रविवार को छोड़कर चलना शुरू कर देगी। वापसीमे 12120 अजनी अमरावती इन्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 20 जुलाई से सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक शनिवार को छोड़कर चलना शुरू कर देगी। निम्नलिखित समयसारणी में PTT अंतर्गत समय आम यात्रिओंके लिए है।


