15645/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गौहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार डिब्रूगढ़ तक किया जा रहा है।
दिनांक 20 जुलाई से 15646 गौहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बजाय गौहाटी के, डिब्रूगढ़ से चलेगी और वापसीमे दिनांक 23 जुलाई से 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाना शुरू कर देगी। गाड़ी का डिब्रूगढ़ तक विस्तार होने की वजह से, परिचालन में कटिहार से डिब्रूगढ़ तक इन दोनों गाड़ियोंके समय मे बदलाव किया गया है, जो निम्नलिखित है।

