01139 नागपुर मडगाँव द्विसाप्ताहिक विशेष वाया पनवेल दिनांक 27 जुलाई से 28 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नागपुर से दोपहर 15:05 को निकल अगले दिन, शाम को 17:30 को मडगाँव को पहुचेंगी। वापसीमे 01140 मडगाँव नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष वाया पनवेल दिनांक 28 जुलाई से 29 सितम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को मडगाँव से शाम 19:00 को निकल अगले दिन, रात को 21:30 को नागपुर को पहुचेंगी।
गाड़ी की संरचना : 1 वातानुकूलित टू टियर, 4 वातानुकूलित थ्री टियर, 11 शयनयान स्लीपर, 4 द्वितीय श्रेणी जनरल, 2 एसएलआर कुल 22 कोच
यात्रीगण ध्यान देंगे, चूँकि यह गाड़ी विशेष होने के कारण इस मे यात्रा किराया विशेष दर 1.3 से लगाया जाएगा। सभी चारों द्वितिय श्रेणी और दो एसएलआर कोच अनारक्षित रहेंगे।

